मोहिनी एकादशी से जुड़ी यह मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय जब अमृत कलश प्राप्त तब देवताओं और असुरों में आपाधापी मच गई. असुर देवताओं से अधिक बलशाली थे जिसकी वजह से वह देवताओं पर भारी पड़ने लगे. जिसके बाद सभी देवताओं ने भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण करने का आग्रह किया और भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर असुरों को अपने मोह के जाल में फंसाकर सारा अमृत देवताओं को पिला दिया. इससे सभी देवताओं ने अमरत्व प्राप्त किया. यही वजह है कि इस एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. वीडियो में जानें मोहिनी एकादशी व्रत कथा | मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व ..
#mohiniekadashivratkatha2024 #mohiniekadashivratmahatva #mohiniekadashikyumanayajatahai #mohiniekadashi
~HT.97~PR.111~ED.284~